General Knowledge of Competitive Exams 2022
General Knowledge of Competitive Exams 2022
Powerful 40 सामान्य ज्ञान (GK) 2022 प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए–
सभी तरह के Government Exam की तैयारी के लिए GK के Top 40 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर। General Knowledge of Competitive Exams 2022-
GK के Questions सभी परीक्षाओं में अक्सर पूछे ही जाते है, इसलिए इसकी तैयारी बहुत ही जरूरी है।
जैसे; Railway, NTPC, Group-D, CET, UPSC, Banking, SSC, CGL, JPSC, Police exam, MPPSC etc. सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं में अवश्य ही यह सारे Questions पूछे जाते हैं।
इन सभी तरह के परीक्षाओं में भाग लेने के लिए आपका GK का मजबूत होना बहुत ही जरूरी है, यदि आपका GK का अभ्यास सही से ना हो पाया तो आपको परीक्षाओं में आ सफलता प्राप्त
होती है ।
यदि आप अपना General Knowledge का अभ्यास करना चाहते है तो, इस websites से आसानी से अपना अभ्यास कर सकते हैं।
GK Questions: किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं छात्रों को सबसे ज्यादा ध्यान जनरल नॉलेज पर देना चाहिए। क्योंकि GK की प्रश्न सभी एग्जाम के लिए बहुत ही उपयोगी है।
Top 40 GK of History and Geography
प्रश्न 1. महात्मा गांधी को सर्वप्रथम ‘राष्ट्रपिता’ किसने कहा था ?
उत्तर – सुभाष चंद्र बोस
प्रश्न 2. 15 अगस्त, 1947 ई. को भारत ने अपनी आजादी का पहला जश्न कहाँ मनाया था?
उत्तर – कलकत्ता (अब कोलकाता)
प्रश्न 3. भारत व पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ था?
उत्तर – माउंटबेटन योजना
प्रशन 4. महात्मा गांधी की हत्या कब व किसने की थी?
उत्तर – 30 जनवरी, 1948 ई. (नाथूराम गोडसे)
प्रश्न 5. स्वतंत्र भारत का प्रथम भारतीय गर्वनर जनरल कौन था?
उत्तर – सी. राजगोपालाचारी
प्रश्न 6. दांडी यात्रा में गाँधी जी ने कितनी दूरी तय करके नमक कानून का विरोध किया था ?
उत्तर – 385 किमी.
प्रश्न 7. ‘भारत छोड़ो’ आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
उत्तर – 9 अगस्त, 1942
प्रश्न 8. ‘इंकलाब जिंदाबाद’ का नारा किसने दिया था?
उत्तर – सरदार भगत सिंह
प्रश्न 9. ‘अर्द्धनग्न फकीर’ महात्मा गाँधी को किसने कहा था?
उत्तर – चर्चिल
प्रश्न 10. सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है?
उत्तर – हिरण
प्रश्न 11. भारत का सबसे पुराना संयुक्त स्टॉक बैंक कौन-सा है?
उत्तर – इलाहाबाद बैंक (24 अप्रैल, 1865)
General Knowledge of Competitive Exams 2022-
प्रश्न 12. स्वतंत्रता सेनानी डॉ. भोगराजू पट्टाभि सीतारामय्या द्वारा स्थापित बैंक कौन-सा है ?
उत्तर – आंध्रा बैंक (28 नवंबर, 1923)
प्रश्न 13. विदेश में शाखा खोलने वाला भारत का पहला बैंक कौन-सा है?
उत्तर – बैंक ऑफ इंडिया, लंदन, (1946)
प्रश्न 14. पहला बैंक जिसकी शाखा को आईएसओ 9002 प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है?
उत्तर – केनरा बैंक (1 जुलाई, 1906)
प्रश्न 15. 2011 में जिस बैंक के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष मे डाक विभाग ने एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है?
उत्तर – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (21 दिसम्बर, 1911)
प्रश्न 16. लाला लाजपत राय के प्रयासों पर गठित बैंक कौन-सा है ?
उत्तर – पंजाब नेशनल बैंक (19 मई, 1894)
प्रश्न 17. दो राष्ट्रीयकृत बैंकों के विलय का एकमात्र उदाहरण है ?
उत्तर – पंजाब नेशनल बैंक और न्यू बैंक ऑफ इंडिया
प्रश्न 18. सन् 1919 में किस बैंक का उद्घाटन महात्मा गांधी द्वारा किया गया था ?
उत्तर – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (11 नवंबर, 1919)
प्रश्न 19. राष्ट्रीयकृत बैंकों में सबसे बड़ा बैंक कौन-सा है ?
उत्तर – पंजाब नेशनल बैंक (19 मई, 1894)
प्रश्न 20. ए.टी.एम (ATM) का पूर्ण विस्तार नाम क्या है ?
उत्तर – ऑटोमैटिक टेलर मशीन
प्रश्न 21. सुन्दबन का डेल्टा कौन सी नदी बनाती है?
उत्तर – गंगा, ब्रह्मपुत्र एवं मेघना
प्रश्न 22. भारत में रेलमार्गों का सबसे बड़ा जाल (Network)किस राज्य में पाया जाता है?
उत्तर – उत्तरप्रदेश में
प्रश्न 23. संयुक्त राज्य अमेरिका की सबसे बड़ी स्वर्ण उत्खनन की खान होमस्टेक किस राज्य में स्थित है?
उत्तर – दक्षिणी डकोटा में
प्रश्न 24. एण्डीज पर्वतमाला (दक्षिण अमेरिका) की सर्वोच्च पर्वत चोटी का क्या नाम है?
उत्तर – एकांकागुआ
प्रश्न 25. विश्व के अधिकांश पठारी भागों में किस व्यवसाय की प्रधानता पाई जाती है?
उत्तर – उत्खनन
प्रश्न 26. मेसेटा का पठार कहाँ स्थित है?
उत्तर – स्पेन तथा पुर्तगाल में
प्रश्न 27. कनाडियन नेशनल रेलमार्ग कहाँ से कहाँ तक जाता है?
उत्तर – हैलीफैक्स से बैंकूवर तक
प्रश्न 28. 1981 में स्थापित भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग (Forest Survey of India) का मुख्यालय कहाँ है?
उत्तर – देहरादून
प्रश्न 29. ब्लैक हिल, ब्लू पर्वत और ग्रीन पर्वत नामक पहाडि़याँ किस देश में स्थित है?
उत्तर – संयुक्त राज्य अमेरिका में
प्रश्न 30. अफ्रीका के उत्तमाशा अन्तरीप (Cape of Good Hope) की खोज का श्रेय किस नाविक को दिया जाता है?
उत्तर – बार्थोलोम्यू डियाज को
प्रश्न 31. डी. सी. एम. ट्रॉफी किससे सम्बन्धित है ?
उत्तर – फुटबॉल
प्रश्न 32. कौन से मुगल बादशाह ने 15 साल निर्वासित होकर गुजारे थे ?
उत्तर – हुमायूँ
प्रश्न 33. राज्यसभा की बैठकों की अध्यक्षता कौन सम्भालता है ?
उत्तर – उपराष्ट्रपति
प्रश्न 34. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मात्रा में पाई जाने वाली मृदा का प्रकार क्या है ?
उत्तर – काली मिट्टी
प्रश्न 35. बाल फिल्म समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
उत्तर – नई दिल्ली
प्रश्न 36. स्वर्ण मंदिर का निर्माण किन्होंने करवाया था ?
उत्तर – गुरु अर्जुनदेव
प्रश्न 37. फुटबॉल में कौन-सी गैस भरी जाती है ?
उत्तर – हाइड्रोजन गैस (H₂)
प्रश्न 38. भगवान बुद्ध का कुल क्या था ?
उत्तर – शाक्य कुल
प्रशन 39. मानव मूत्र का पीला रंग किसके कारण होता है ?
उत्तर – यूरोक्रोम के कारण
प्रश्न 40. सूफी सम्प्रदाय किस धर्म से विकसित हुआ था ?
उत्तर – इस्लाम धर्म
Railway, NTPC, Group-D, CET, UPSC, PCS, Banking, SSC, CGL, JPSC, Police Exam, MPPSC आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) General Knowledge Quiz के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं, और हम आपको इसी तरह के परीक्षाओं से समन्धित सामान्य ज्ञान देने का प्रयाश करते है। हम इतिहास, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े GK Question आपके लिए लाते हैं।
Read More-
3 Comments
zoritoler imol · November 11, 2022 at 3:27 pm
You have observed very interesting details! ps decent web site. “Become addicted to constant and never-ending self improvement.” by Anthony D’Angelo.
มาร์คสกินเนอร์ · March 2, 2023 at 6:21 am
Hello, i think that i saw you visited my blog so i came to ?return the favor?.I’m attempting to find things to enhance my web site!I suppose its ok to use a few of your ideas!!
smortergiremal · November 4, 2024 at 8:40 am
Admiring the time and effort you put into your website and in depth information you offer. It’s nice to come across a blog every once in a while that isn’t the same outdated rehashed information. Fantastic read! I’ve saved your site and I’m including your RSS feeds to my Google account.