Railway Related 40 Top Questions and Answers in Hindi

Published by StudyMuch on

StudyMuch.in Railway Related Questions

Railway Related 40 Top Questions for RRB, NTPC and Group – D

 रेलवे से समंधित सभी महतपूर्ण प्रश्न

आप सभी को मालूम ही है, की भारत में सबसे अधिक रोजगार रेलवे दी देती है, और सरकारी नोकरी भी सबसे ज्यदा भारतीए रेलवे ही देती है, इसलिए हम आप सभी के लिए रेलवे से समन्धित बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल और उसके जबाब स्लेक्ट कर के लाएं है जो किसी न सिकी एग्जाम में जरुर पूछे गयें है।

सभी सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण है और सिलेक्टेड क्वेश्चन है यदि आप किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहें है तो ये सवाल आपके लिए बहुत ही महतुँपूर्ण साबित होने वाली है।

Railway Related Top 40 Questions and Answer

1. भारतीय रेलवे में सबसे अधिक लंबाई किस जोन की है?

Ans – उत्तरी रेलवे की,

 

2. भारत में पहली बार मेट्रो रेल सेवा कहां से प्रारंभ हुई थी?

Ans – कोलकाता 1984 . में.

 

3. भारत में पहली रेल कब और कहां से कहां तक चली थी?

Ans – ( 16 अप्रैल 1853 ) मुंबई के बोरीबंदर से थाने तक चली थी।

 

4. रेल इंजन का आविष्कार किसने किया था?

Ans – जार्ज स्टीफेन्सन ने रेलवे इंजन का आविष्कार किया था।

 

5. भारतीय रेल का (व्हील एंड एक्सेल) प्लांट कहां है ?

Ans – बैंगलोर में ,

 

6. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

Ans – सन 1950 ई. में

 

7. भारत के दक्षिण में अंतिम बिंदु कौन सा रेलवे स्टेशन का है ?

Ans – कन्याकुमारी रेलवे स्टेशन

 

8. भारत में सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है ?

Ans – विवेक एक्सप्रेस ट्रेन ( डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक , दूरी 4154 कि. मी. )

 

9. भारत का पहला रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

Ans – ( बोरीबंदर ) वर्तमान नाम ‘ छत्रपति शिवाजी टर्मिनल ‘ रख दिया गया है।

 

10. भारत में सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी कौन सी है ?

Ans – शताब्दी एक्सप्रेस

 

11. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना कब की गई थी ?

Ans – भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना 1905 ई. मार्च के महीने में की गई थी ।

 

12. भारत की प्रथम रेलगाड़ी के द्वारा कितनी दूरी तय की गई थी?

Ans – 34 कि. मी.

 

13. भारत में चलने वाली पहली इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन कौन सी है ?

Ans – डेक्कन क्वीन रेल ‘ 3 फरवरी 1925 को बांबे वीटी से कुर्ला के बीच चली थी।

 

14. जीवन रेखा एक्सप्रेस ( Life Line Express ) किस वर्ष प्रारंभ हुई ?

Ans – 1991 ई. में

 

15. भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल कौन सी है ?

Ans – पीर पंजाल रेल सुरंग (Pir Panjal Railway Tunnel) या बनिहाल रेल सुरंग (Banihal railway tunnel) यह 11.215 कि . मी (7 मील) लम्बी रेल सुरंग है ।

 

16. भारत में सबसे लंबी रेलवे प्लेटफार्म कहां है ?

Ans – गोरखपुर में, गोरखपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 और 2 की संयुक्त लंबाई 1366.4 मीटर (4,483 फीट) है।

 

17. भारत और बांग्लादेश के बीच चलने वाली ट्रेन का नाम क्या है ?

Ans – मैत्री एक्सप्रेस

 

18. भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है ?

Ans – मेघालय राज्य में

 

19. विश्व की सबसे पुरानी भाप इंजन कौन सी है ? जो अभी भी चालू है ।

Ans – ( फेयरी क्वीन ) भारत में है ।

 

20. स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट किसने प्रस्तुत किया था?

Ans – ( जॉन मथाई ) ने किया था ।

 

21. भारतीय रेल का स्लोगन क्या है ?

Ans राष्ट्र की जीवन रेखा , Lifeline of the Nation.

 

22. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीय रेल संग्रहालय ( museum ) कहां स्थित है ?

Ans – ( चाणक्यपुरी ) न्यू दिल्ली में स्थित है।

 

23. रेलवे स्टाफ कॉलेज कहां स्थित है ?

Ans – रेलवे स्टाफ कॉलेज ‘ बडौदा ‘ में स्थित है।

 

24. भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लंबाई विश्व में कितने अस्थान पर है ?

Ans – चौथा स्थान , कुल मिलाकर 1,23,542 किलोमीटर है।

 

25. भारत में किन दो रेलवे स्टेशनों के बीच सबसे अधिक रेलवे लाइन है ?

Ans – मुंबई में बांद्रा और आंध्र प्रदेश के बीच में सबसे अधिक रेलवे लाइन है।

 

26. विश्व की प्रथम रेलगाड़ी कब चली ?

Ans – 27 सितंबर 1825

 

27. भारत के किस शहर में पहली बार सौर ऊर्जा से संचालित मेट्रो ट्रेन चलाई गई है?

Ans – दिल्ली में

 

28. ‘ मेट्रो मैन के उपनाम से किसे जाना जाता है ?

Ans – ‘ ई. श्रीधरन ‘ को मेट्रो मैन के नाम से जाना जाता है।

ई श्रीधरन भारत के एक प्रख्यात सिविल इंजीनियर हैं, जो सन 1995 से सन 2012 तक दिल्ली मेट्रो के निदेशक रहे थे।

 

29. भारतीय रेलवे ने किस रेलवे स्टेशन पर देश का पहला फूड ट्रक को लॉन्च किया है ?

Ans – पुणे रेलवे स्टेशन

 

30. भारत में सर्वप्रथम रेल लाइन बिछाने का श्रेय किसे प्राप्त है ?

Ans – लॉर्ड डलहौजी, को

 

31. भारत में डीजल रेल इंजन कारखाना कहां स्थित है ?

Ans – वाराणसी में

 

32. भारत की पहली Fruit Train की शुरुआत किस राज्य से की गई ?

Ans – आंध्रप्रदेश के अनंतपुर जिले में ताडीपत्री रेलवे स्टेशन से।

 

33. ग्रांड सेंट्रल टर्मिनल ( GCT ) किसे कहा जाता है ?

Ans – दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन को ग्रैंड सेंट्रल टर्मिनल कहा जाता है।

 

34. विश्व की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन किस देश में चलाई गई ?

Ans – जर्मनी, में

 

35. विश्व का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

Ans – लिवरपूल स्टेशन इंग्लैंड में स्थित है।

 

36. भारतीय रेलवे का स्थाई शुभंकर क्या है ?

Ans – भोलू हाथी

 

37. भारत का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन कौन सा है ?

Ans – लखनऊ रेलवे स्टेशन,

 

38. भारत की पहली महिला रेल मंत्री कौन बनी थी ?

Ans – ममता बनर्जी भारत की पहली महिला रेल मंत्री बनी थी।

 

39. भारत में रेलवे मैनेजमेंट गुरु के नाम से कौन रेलमंत्री प्रसिद्ध है ?

Ans – लालू प्रसाद यादव

 

40. भारत में रेलवे दिवस कब मनाया जाता है ?

Ans – 16 अप्रैल को भारत में प्रतिवर्ष रेलवे दिवस मनाया जाता है।

  • rrb ntpc important questions pdf,
  • railway exam question paper with answer pdf,
  • rrb ntpc gk question in hindi,
  • railway gk questions in hindi,
  • rrb ntpc general awareness questions and answers,
  • gk questions for railway exam,
  • rrb general awareness questions and answers,
  • rrb general awareness questions and answers pdf,
  • रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न,
  • भारतीय रेल से सम्बन्धित प्रश्न,
  • भारतीय रेलवे से संबंधित प्रश्न PDF,
  • रेलवे ग्रुप डी में पूछे जाने वाले प्रश्न उत्तर,
  • रेलवे जीके क्वेश्चन,

1 Comment

zoritoler imol · July 2, 2022 at 5:23 am

I¦ve recently started a blog, the information you provide on this site has helped me tremendously. Thanks for all of your time & work.

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *