Competitive Exams GK Quiz
Competitive Exams GK Quiz
Top 30 MCQ GK Questions and Answers in Hindi related Parliament of India and different – different Topic from Competitive Exams.
Railway, NTPC, Group-D, CET, UPSC, Banking, SSC, CGL, JPSC, Police exam, MPPSC etc. सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए ये सभी Questions Answers बहुत ही महत्वपूर्ण है।
यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तयारी कर रहे है, तो ये प्रश्नोत्तर आपको जरुर पढ़ना चाहिए, जिससे की आपका अभाय्श और ही अच्छी तरह से हो जायगी और आपकी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की अवसर बढ़ेगी।
Competitive Exams GK Quiz
1. गरीबों की कथकली किस नृत्य को कहा जाता है?
(A) कथक
(B) ओटामथुल्लल
(C) भरतनाट्यम
(D) मोहिनीअट्टम
उत्तर: (B) ओटामथुल्लल
2. फ्लाइंग सिख किसे कहा जाता है?
(A) मिल्खा सिंह
(B) मेजर ध्यानचंद
(C) हरभजन सिंह
(D) दलेर मेहंदी
उत्तर: (A) मिल्खा सिंह
3. पय्योली एक्सप्रेस किस नाम से जानी जाती है?
(A) हिमा दास
(B) अंजू बॉबी जॉर्ज
(C) पीटी उषा
(D) ललिता बाबर
उत्तर: (C) पीटी उषा
4. आनंदवन स्थापित करने के लिए कौन विख्यात है?
(A) जूबिलेंट युद्ध
(B) एचएन बहुगुणा
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) बाबा आम्टे
उत्तर: (D) बाबा आम्टे
5. एशियाटिक सोसायटी की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1784
(B) 1786
(C) 1795
(D) 1745
उत्तर: (A) 1784
6. गुल-ए-नगमा पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) विष्णु डे
(B) फिराक गोरखपुरी
(C) पन्नालाल पटेल
(D) वेंकटेश आयंगर
उत्तर: (B) फिराक़ गोरखपुरी
7. निम्नलिखित में से कौन भारत की संसद के एक वास्तुकार थे?
(A) हर्बर्ट बेकर
(B) सैम्युअल स्विंटन जेकब
(C) चार्ल्स व्याट
(D) फ्रेडरिक विलियम स्टीवेंस
उत्तर: (A) हर्बर्ट बेकर
8. सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले का पर्व किस राज्य में मनाया जाता है?
(A) गुजरात
(B) नागालैंड
(C) केरल
(D) हरियाणा
उत्तर: (D) हरियाणा
9. पाकिस्तान का स्वर्ग किस घाटी को कहा जाता है?
(A) पीओके घाटी
(B) गिलगिट घाटी
(C) स्वात घाटी
(D) क़्वेटा
उत्तर: (C) स्वात घाटी
10. डब्ल्यूटीओ कृषि समझौता निम्नलिखित में से किस वर्ष अस्तित्व में आया था?
(A) 1999
(B) 2000
(C) 1991
(D) 1995
उत्तर: (B) 2000
Competitive Exams GK Quiz
11. द लाइफ डिवाइन नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(A) जिद्दू कृष्णमूर्ति
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) ए सी भक्तिवेदांत
(D) श्री अरबिंदो
उत्तर: (D) श्री अरबिंदो
12. महमूद गवाँ किस साम्राज्य का एक प्रतिष्ठित मंत्री था?
(A) निजामशाही
(B) बहमनी
(C) आदिलशाही
(D) बरीदशाही
उत्तर: (B) बहमनी
13. एंग्री रिवर नामक पुस्तक के लेखक निम्नलिखित में से कौन है?
(A) रस्किन बॉन्ड
(B) आर के नारायण
(C) खुशवंत सिंह
(D) टॉम अल्टर
उत्तर: (A) रस्किन बॉन्ड
14. निम्नलिखित में से किस जीव के तीन हृदय होते है?
(A) बॉर
(B) कोआला
(C) स्क्विड
(D) व्हेल
उत्तर: (C) स्क्विड
15. घूमर नृत्य कहां का एक लोक नृत्य है?
(A) गोवा
(B) राजस्थान
(C) गुजरात
(D) पुदुचेरी
उत्तर: (B) राजस्थान
16. नॉर्वेजियन नेशनल अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने वाला प्रथम भारतीय निम्नलिखित में से कौन है?
(A) आमिर खान
(B) इरफान खान
(C) आदिल हुसैन
(D) सलमान खान
उत्तर: (C) आदिल हुसैन
17. भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च कमांडर कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) राष्ट्रपति
(C) रक्षा मंत्री
(D) सबसे लंबे समय तक सेवारत सेना अध्यक्ष
उत्तर: (B) राष्ट्रपति
18. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुनः निर्वाचन की योग्यताएं निर्धारित करता है?
(A) अनुच्छेद 52
(B) अनुच्छेद 54
(C) अनुच्छेद 54
(D) अनुच्छेद 57
उत्तर: (D) अनुच्छेद 57
19. भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) उपराष्ट्रपति
(C) लोकसभा अध्यक्ष
(D) राष्ट्रपति
उत्तर: (D) राष्ट्रपति
20. संघ की कार्यपालिका शक्ति किसमे निहित है?
(A) संसद में
(B) मंत्रिपरिषद में
(C) राष्ट्रपति में
(D) प्रधानमंत्री में
उत्तर: (C) राष्ट्रपति में
Competitive Exams GK Quiz
21. भारत के राष्ट्रपति को उनके पद से कौन हटा सकता है?
(A) लोकसभा
(B) संसद
(C) भारत के मुख्य न्यायधीश
(D) भारत के प्रधानमंत्री
उत्तर: (B) संसद
22. भारत में कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है?
(A) भारत सरकार का मुख्य सचिव
(B) विरोधी दल का नेता
(C) प्रधानमंत्री
(D) राष्ट्रपति
उत्तर: (D) राष्ट्रपति
23. राष्ट्रपति संघ सरकार का कोई भी कार्य निम्नलिखित में से किस प्रकार से, राज्य सरकार को सौंप सकते हैं?
(A) अपने विवेक से
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से
(C) राज्य सरकार से परामर्श करके
(D) राज्य के राज्यपाल से परामर्श करके
उत्तर: (C) राज्य सरकार से परामर्श करके
24. भारत के चौथे राष्ट्रपति थे?
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(D) वी. वी. गिरी
उत्तर: (D) वी. वी. गिरी
25. लोकसभा द्वारा पारित विधेयक यदि राष्ट्रपति लोकसभा को पुनर्विचार के लिए लौटाता है और लोकसभा उसे पूर्ववत पास करके राष्ट्रपति के पास भेज देती है, तो राष्ट्रपति विधेयक को
क्या करेगा?
(A) सुप्रीम कोर्ट की अनुमति लेगा
(B) अनुमति देगा
(C) पुनः स्पष्टीकरण मांग सकता है
(D) पुनः लौटा सकता है
उत्तर: (B) अनुमति देगा
26. जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्तव्य को नहीं निभा सकता है, तो उपराष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है?
(A) 6 माह
(B) 1 वर्ष
(C) 1.5 वर्ष
(D) 5 वर्ष
उत्तर: (A) 6 माह
27. राष्ट्रपति को लोकसभा में किन दो सदस्यों को मनोनीत करने का अधिकार है?
(A) अल्पसंख्यक
(B) एंग्लो-इंडियन
(C) विशिष्ट क्षेत्र के व्यक्ति
(D) राष्ट्रपति की इच्छा पर निर्भर है
उत्तर: (B) एंग्लो-इंडियन
28. राष्ट्रपति को निम्नलिखित में से कौन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है?
(A) महाधिवक्ता
(B) अटॉर्नी जनरल
(C) प्रधानमंत्री
(D) भारत का मुख्य न्यायाधीश
उत्तर: (D) भारत का मुख्य न्यायाधीश
29. भारत के राष्ट्रपति ने जिस एकमात्र मामले में पॉकेट वीटो शक्ति का प्रयोग किया था, वह था-
(A) दहेज प्रतिषेधक विधेयक
(B) भारतीय डाकघर (संशोधन) अधिनियम
(C) पेप्सू विनियोग विधेयक
(D) हिंदू कोड बिल
उत्तर: (B) भारतीय डाकघर (संशोधन) अधिनियम
30. भारतीय राष्ट्रपति के सर्वसम्मति से चुने जाने का अभी तक एकमात्र उदाहरण है-
(A) नीलम संजीव रेड्डी
(B) डॉ. जाकिर हुसैन
(C) डॉ.एस. राधाकृष्णन
(D) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
उत्तर: (A) नीलम संजीव रेड्डी
Railway, NTPC, Group-D, CET, UPSC, PCS, Banking, SSC, CGL, JPSC, Police exam, MPPSC आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) General Knowledge Quiz के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं, और हम आपको इसी तरह के परीक्षाओं से समन्धित सामान्य ज्ञान देने का प्रयाश करते है।
हम इतिहास, भूगोल, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े GK Question Answers आपके लिए लाते हैं।
Read Also-
3 Comments
Bo Haugh · January 16, 2023 at 8:16 am
Absolutely pent subject matter, Really enjoyed reading.
gateio · May 4, 2023 at 8:41 am
I am an investor of gate io, I have consulted a lot of information, I hope to upgrade my investment strategy with a new model. Your article creation ideas have given me a lot of inspiration, but I still have some doubts. I wonder if you can help me? Thanks.
tlover tonet · May 5, 2024 at 7:54 pm
I have not checked in here for a while because I thought it was getting boring, but the last few posts are great quality so I guess I’ll add you back to my everyday bloglist. You deserve it my friend 🙂