GK Questions & Answers , SSC, Civil services, Railway
Top 40 GK Questions and Answer:
सरकारी नौकरियों के लिए GK की अच्छी तैयारी करना बहुत ही जरूरी है. GK के ये टॉप 40 Questions आपको Bank, SSC, Civil services, Railway, NTPC Group-D जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए मददगार हैं, तथा सापके आने वाले सभी परीक्षाओ की तयारी के लिए ये सभी Questions और Answers आपके लिए मददगार साबित होगी |
Bank, SSC, Civil services, Railway आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK)
के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं। इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता प्राप्त करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है। हम इतिहास, कला एवं सस्कृति, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके के 40 ऐसे वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं, जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं।
प्रश्न 1- योग दर्शन का प्रतिपादन किसने किया ?
( a ) आयोर्वेदा
( b ) पतंजलि
( c ) दोनो
( d ) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर – ( b ) पतंजलि ने
प्रश्न 2 – छोटा नागपुर पठार की सबसे ऊँची चोटी कौनसी है ?
(a) रोहतास पठार
( b ) शिलांग पठार
( c ) पारसनाथ पहाड़ी पठार
( d ) चांगथांग पठार
उत्तर – ( c ) पारसनाथ
प्रश्न 3 – भारत की सबसे बड़ी नहर परियोजना कौन सी है ?
( a ) गोदावरी नहर
( b ) इन्दिरा गांधी नहर
( c ) तिलपाड़ा नहर
( d ) गोदावरी डेल्टा की नहरें
उत्तर – ( b ) इन्दिरा गांधी नहर (राजस्थान नहर) परियोजना
प्रश्न 4 – उपनिषद किस पर आधारित है ?
उत्तर – दर्शन पर ।
प्रश्न 5 – महाभारत का दूसरा नाम क्या है ?
उत्तर – जयसंहिता ।
प्रश्न 6 – विश्व का सबसे बडा महाकाव्य कौन सा है ?
उत्तर – महाभारत ।
प्रश्न 7 – किसकी मृत्यु के बाद कुतुबुद्दीन ने स्वयं को लाहौर का स्वतंत्र शासक घोषित किया?
उत्तर – मुहम्मद गोरी।
प्रश्न 8 – किस देश में ‘टयूलिप की खेती’ (Tulip Cultivation) सर्वाधिक प्रसिद्ध है?
उत्तर – नीदरलैण्डस में
प्रश्न 9 – भारत में प्रथम जल-विद्युत शक्ति केन्द्र की स्थापना कब तथा कहाँ पर की गई ?
उत्तर – 1902 में शिवासमुद्रम में
प्रश्न 10 – ‘भैसा सिंगी’ नामक जनजाति भारत के किस राज्य में पाई जाती है ?
उत्तर – नागालैण्ड में
प्रश्न 11 – पंचगंगा तथा दूधगंगा किसकी सहायक नदियॉ है ?
उत्तर – कृष्णा नदी की
प्रश्न 12 – दमोदर नदी कहा से निकलती है ?
उत्तर – छोटा नागपुर के पठार से
प्रश्न 13 – दक्षिणी अमेरिका का कौन सा देश क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा है ?
उत्तर – ब्राजील
प्रश्न 14 – मंगल और बृहस्पति की कक्षाओं के बीच सूर्य के चारों ओर परिक्रमा करने वाले शैल के छोटे टुकड़ों के समूह को क्या कहते हैं?
उत्तर – क्षेद्रग्रह (Asteroids)
प्रश्न 15 – किसने कृष्ण को हेराक्लीज कहा था ?
उत्तर – मेगास्थनीज ने ।
प्रश्न 16 – सिन्धु समझौते के अनुसार भारत सिन्धु नदी के कितने प्रतिशत जल का प्रयोग कर सकता है ?
उत्तर – 20 प्रतिशत
प्रश्न 17 – कौन सी नदी भारत के केवल जम्मू कश्मीर राज्य से होकर बहती है ?
उत्तर – सिन्धु नदी
प्रश्न 18- इस्लाम धर्म के संस्थापक कौन थे ?
उत्तर – हजरत मुहम्मद साहब
प्रश्न 19 – राजस्थान की गंग नहर को पानी किस नदी से प्राप्त होता है ?
उत्तर – सतलज
नदी से
प्रश्न 20 – विजय नगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी किस नदी के तट पर स्थित है ?
उत्तर – तुंगभद्रा नदी के तट पर
प्रश्न 21 – अफ्रीका में आस्वान बाँध (Aswan Dam) किस नदी पर है ?
उत्तर – नील नदी पर
प्रश्न 22 – गुलाम वंश को और किन नामों से जाना जाता है ?
उत्तर – इल्बारी, ममलुक तथा दासवंश ।
प्रश्न 23 – दिल्ली का पहला तुर्क शासक किसे माना जाता है ?
उत्तर – कुतुबुद्दीन ऐबक।
प्रश्न 24 – स्वेज नहर के दोनों सिरों पर स्थित नगरों के क्या नाम है ?
उत्तर – स्वेज तथा पोर्ट सईद
प्रश्न 25 – भाखड़ा-नांगल परियोजना में मानव निर्मित झील को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – गोविन्द सागर के नाम से
प्रश्न 26 – किस ग्रह को लाल तारा (Red Star) की संज्ञा दी जाती है ?
उत्तर – मंगल (Mars) को
प्रश्न 27 – उत्तरी अमेरिका में स्थित ‘माउण्ट मैकिले’ किस पर्वत की चोटी है ?
उत्तर – रॉकीज की
प्रश्न 28 – नीदरलैण्ड में समुद्र से लिए गए भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – पोल्डर के नाम से
प्रश्न 29- किसने उज्जैन पर आक्रमण कर महाकाल का मंदिर लूटा था ?
उत्तर – इल्तुतमिश ई. ने
प्रश्न 30 – भारतीय सविधान में कितने भाग है ?
उत्तर – भारतीय सविधान के 22 भाग है।
प्रश्न 31. कौन सा शासक थे, जिसने राज सिंहासन पर बैठने के लिए अपने पिता बिम्बिसार का हत्या की थी ?
उत्तर➜ अजातशत्रु
प्रश्न 32. शाहजहां ने आगरा से अपनी राजधानी कहां परिवर्तित की ?
उत्तर➜ शाहजहांनाबाद (पुरानी दिल्ली)
प्रश्न 33. लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया ?
उत्तर➜ शाहजहां
प्रश्न 34. शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज महल का मकबरा कहां बनवाया ?
उत्तर➜ आगरा
प्रश्न 35. मुमताज महल के मकबरे को किस नाम से जानते हैं ?
उतर➜ ताजमहल
प्रश्न 36. ताजमहल के निर्माण में कितना समय लगा ?
उतर➜ बीस साल
प्रश्न 37. भारत का कौन – सा क्षेत्र एक बार “समय अवंतिका” के नाम से जाना जाता था ?
उत्तर ➜ मालवा
प्रश्न 38. ताजमहल का निर्माण कार्य कब शुरू किया गया था ?
उत्तर➜ 1632 ई. में ।
प्रश्न 39. कौन से जानवर का पसीना गुलाबी रंग का होता है ?
उत्तर➜ दरियाई घोड़ा
प्रश्न 40. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है ?
उत्तर ➜ अनुच्छेद 61
Read Also –
- 30 Important GK Questions of Jharkhand, in Hindi.
- Learn All Tutorial of HTML with Programming Examples.
- Corona Virus related GK Questions & Answers in Hindi.
- Computer related Questions & Answers in Hindi.
- GK Questions related Latehar District of Jharkhand.
- Railway related Top 40 Questions and Answer in Hindi.
1 Comment
Tana Suire · September 23, 2022 at 6:46 am
Wow that was unusual. I just wrote an incredibly long comment but after I clicked submit my comment didn’t show up. Grrrr… well I’m not writing all that over again. Anyhow, just wanted to say wonderful blog!