India GK Questions Answers
India GK Questions Answers
भारतीय समान्य ज्ञान, भारत से समन्धित सामान्य ज्ञान
भारत से समन्धित 30 बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल अवं जवाब, भारत के इतिहास, कला, भारत में प्रथम लोग तथा भारत से जुड़ी विविन प्रकार के प्रश्न अवं उत्तर।
भारतीय समान्य ज्ञान से समनाधित से समन्धित GK Questions Answers जरुर पढ़े इससे आपका ज्ञान और भारत के प्रति प्यार दोनों ही पढ़ेगें और आको कुछ नया जानने को मिलेगा। India GK Quiz
यदि आप किसी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तयारी कर रहे है, तो ये प्रश्नोत्तर आपको जरुर पढ़ना चाहिए, जिससे की आपका अभाय्श अच्छी तरह से हो जायगी और आपकी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की अवसर बढ़ेगी।
India GK Questions Answers
1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है?
(A) महाराणा प्रताप
(B) चन्द्रगुप्त मौर्या
(C) भरत चक्रवर्ती
(D) अशोका मौर्या
उत्तर — (C) भरत चक्रवर्ती
2. भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है?
(A) मुंबई
(B) कोलकाता
(C) दिल्ली
(D) मद्रास
उत्तर — (A) मुंबई
3. भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) राजस्थान
(D) मध्यप्रदेश
उत्तर — (C) राजस्थान
4. भारत में कुल कितने राज्य है?
(A) 28
(B) 29
(C) 36
(D) 15
उत्तर — (B) 29
5. भारत की सबसे लम्बी नदी कौन है?
(A) गण्डकी
(B) कोसी
(C) ब्रह्मपुत्र
(D) गंगा
उत्तर — (D) गंगा
6. भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन है?
(A) ब्रह्मपुत्र
(B) गोमती
(C) गंगा
(D) चम्बल
उत्तर — (A) ब्रह्मपुत्र
7. भारत की सबसे ऊँची मीनार कौन है?
(A) चारमीनार
(B) कुतुब मीनार
(C) झूलता मीनारा
(D) शहीद मीनार
उत्तर — (B) कुतुब मीनार
8. भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है?
(A) भाखड़ा बांध
(B) इंदिरा सागर बांध
(C) हीराकुण्ड बाँध
(D) नागार्जुन सागर बाँध
उत्तर — (C) हीराकुण्ड बाँध
9. भारत की सबसे लम्बी सुरंग है?
(A) चेनानी– नैशारी सुरंग
(B) जवाहर सुरंग
(C) मलीगुड़ा सुरंग
(D) कामशेट सुरंग
उत्तर — (A) चेनानी– नैशारी सुरंग
10. भारत की सबसे ऊँची मूर्ति है?
(A) हरमंदिर साहिब
(B) हाम्पी
(C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
(D) गोमतेश्वर
उत्तर — (C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
India GK Questions Answers
11. भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित कब हुआ था?
(A) 1917
(B) 1915
(C) 1916
(D) 1925
उत्तर — (C) 1916
12. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय का क्या नाम है?
(A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
(B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
(C) वनस्थली विद्यापीठ
(D) LSR महिला विश्वविद्यालय
उत्तर — (B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
13. भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुम्बई
(D) बैंगलुरू
उत्तर — (C) मुम्बई
14. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
(A) कमलजीत संधू
(B) सुचेता कृपलानी
(C) राजिया बेगम
(D) बछेंद्री पाल
उत्तर — (A) कमलजीत संधू
15. माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
(A) कल्पना चावला
(B) रजिया सुल्तान
(C) बछेन्द्री पाल
(D) सुचेता कृपलानी
उत्तर — (C) बछेन्द्री पाल
16. भारत की प्रथम महिला आईपीएस कौन थी?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) किरन बेदी
(C) विमला देवी
(D) मदर टेरेरसा
उत्तर — (B) किरन बेदी
17. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी?
(A) सरोजिनी नायडू
(B) सुष्मिता सेन
(C) प्रतिभा पाटिल
(D) ममता बनर्जी
उत्तर — (A) सरोजिनी नायडू
18. सर्वोच्च न्यायालय में प्रथम महिला न्यायाधीश कौन थी?
(A) उमा भारती
(B) सुष्मिता सेन
(C) एम. फातिमा बीवी
(D) कर्णम मल्लेश्वरी
उत्तर — (C) एम. फातिमा बीवी
19. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लार्ड माउंट बेटन
(C) लॉर्ड डफरिन
(D) लॉर्ड लिट्टन
उत्तर — (B) लार्ड माउंट बेटन
20. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन बना था?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) लाल बहादुर शास्त्री
(C) इन्दिरा गाँधी
(D) मोरारजी देसाई
उत्तर — (A) जवाहरलाल नेहरू
India GK Questions Answers
21. जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे?
(A) 26 जनवरी 1950
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 15 अगस्त 1948
(D) अन्य
उत्तर — (B) 15 अगस्त 1947
22. भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी थी?
(A) प्रतिभा पाटील
(B) एम. फातिमा बीवी
(C) इंदिरा गांधी
(D) अन्य
उत्तर — (C) इंदिरा गांधी
23. भारत का प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) अब्दुल कलाम
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(D) बसप्पा दनप्पा जट्टी
उत्तर — (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
24. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
(A) हरगोबिंद खुराना
(B) मदर टेरेसा
(C) अमर्त्य सेन
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
उत्तर — (D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
(A) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) लाला लाजपत राय
उत्तर — (A) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
26. प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री कौन थे?
(A) राकेश शर्मा
(B) कल्पना चावला
(C) सुनीता विलियम्स
(D) अन्य
उत्तर — (A) राकेश शर्मा
27. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला कौन थी?
(A) तारा चेरियन
(B) विमला देवी
(C) रीना कौशल धर्मशक्तु
(D) डॉ. अमृता पटेल
उत्तर — (C) रीना कौशल धर्मशक्तु
28. भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म (मौनी सिनेमा) का क्या नाम है?
(A) राजा हरिश्चन्द्र
(B) किशन कन्हैया
(C) पुंडलिक
(D) भीष्म प्रतिज्ञा
उत्तर — (A) राजा हरिश्चन्द्र
29. भारत में प्रथम भारतीय फिल्म मौनी सिनेमा राजा हरिश्चन्द्र कब निर्मित हुआ था?
(A) 1934
(B) 1918
(C) 1919
(D) 1913
उत्तर — (D) 1913
30. भारत का अंग्रेजी नाम ‘इण्डिया‘ (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है?
(A) भरत चक्रवर्ती
(B) हिन्दुस्तान
(C) सिंधु शब्द से
(D) अन्य
उत्तर — (C) सिंधु शब्द से
Railway, NTPC, Group-D, CET, UPSC, PCS, Banking, SSC, CGL, JPSC, Police exam, MPPSC आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) General Knowledge Quiz के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं, और हम आपको इसी तरह के परीक्षाओं से समन्धित सामान्य ज्ञान देने का प्रयाश करते है।
हम इतिहास, भूगोल, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े GK Question Answers आपके लिए लाते हैं। India GK Questions Answers
Read Also-
3 Comments
Ram · June 16, 2022 at 3:38 pm
Best website for GK, my opinion is use this website for best general knowledge
zoritoler imol · June 30, 2022 at 8:08 am
I like this web site because so much utile material on here : D.
Thea Pippenger · September 23, 2022 at 3:10 pm
You can definitely see your skills within the work you write. The arena hopes for even more passionate writers like you who aren’t afraid to mention how they believe. At all times follow your heart. “History is the version of past events that people have decided to agree upon.” by Napoleon.