UPSC GK Questions and Answers

Published by StudyMuch on

studymuch.in UPSC GK Quiz

UPSC GK Questions and Answers

ये सभी Questions और Answers UPSC की तयारी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है, यदि आप UPSC या किसी भी प्रतियोगिता परीक्षाओं की तयारी कर रहे है तो ये सभी सवाल और जवाब आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित होगी।

ये Questions, सभी परीक्षाओं में अक्सर पूछे ही जाते है, इसलिए इसकी तैयारी बहुत ही जरूरी है। जैसे; Railway, NTPC, Group-D, CET, UPSC, Banking, SSC, CGL, JPSC, Police exam, MPPSC etc. सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए ये सभी Questions Answers बहुत ही महत्वपूर्ण है।

UPSC Top 45 GK Questions & Answers

Q 1. भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं?

Ans – 444

Q 2. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगा?

Ans – अनुच्छेंद-1

Q 3. किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं?

Ans – अनुच्छेद 2-35

Q 4. किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है?

Ans – अनुच्छेद 5-11

Q 5. नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर बर्गाँ के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद सरकार को कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है?

Ans – अनुच्छेद-6

Q 6. संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख है?

Ans – अनुच्छेद 36-51

Q 7. महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है?

Ans – अनुच्छेद-76

Q 8. संविधान के फिस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है?

Ans – अनुच्छेद- 85

Q 9. किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है?

Ans – अनुच्छेद- 108

UPSC GK Questions and Answers

Q 10. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है?

Ans – अनुच्छेद-110

Q 11. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है?

Ans – अनुच्छेद- 123

Q 12. संविधान के क्रिस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है?

Ans – अनुच्छेद-124

Q 13. राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्चु न्यायालय से परामर्श मांग सकता है?

Ans – अनुच्छेद-233

Q 14. किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है?

Ans – अनुच्छेद-248

Q 15. किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई है?

Ans – अनुच्छेद-253

Q 16. किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोंग का गठन करता हैं?

Ans – अनुच्छेद-280

Studymuch.in UPSC GK Quiz

Q 17. संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है?

Ans – अनुच्छेद-300

Q 18. संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है?

Ans – अतुल्छेद-315

Q 19. किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है?

Ans – अनुच्छेद-343

Q 20. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जतजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठत का प्रावधान है?

Ans – अनुच्छेद-338

Q.21: भारत में राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

Ans -12 जनवरी

Q.22: भारत सरकार ने ‘कोविशील्ड’ कोरोना वैक्सीन डोज़ के लिए किसके साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए थे?

Ans: सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया

Q.23: विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा देश है?

Ans – एशिया

Q.24: रेल पथ के मीटर गेज की चौड़ाई कितनी होती है?

Ans – 1 मीटर

Q.25: किस जानवर को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है?

Ans – ऊंट

Q.26: ट्रैफिक सिग्नल की शुरुआत सबसे पहले किसने की थी?

Ans- रेलवे

Q.27: बाणभट्ट किस सम्राट के राजदरबारी कवि थे?

Ans – हर्षवर्धन

Q.28: वायुमण्डलीय दाब मापने का पैमाना क्या है?

Ans – बैरोमीटर

Q.29: रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के अलावा किस देश का राष्ट्रीय गान लिखा?

Ans – बांग्लादेश

UPSC GK Questions and Answers

Q.30: दिल्ली की सुल्तान रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी?

Ans – शम्स-उद-दिनइल्तुतमिश

Q.31: बिहार का शोक किस नदी को कहा जाता है?

Ans – कोशी

Q.32: प्लासी का युद्ध कब हुआ था?

Ans – 1757 ई.

Q.33: बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है?

Ans – एचएच शेख खलीफा बिन जायद

Q.34: जैतून किस देश में बड़े पैमाने पर उगाया जाता है?

Ans – फ्रांस

Q.35: कंचनगंगा पर्वत शिखर कहां स्थित है?

Ans – सिक्किम

UPSC Competitive Exams GK studymuch.in

Q.36: प्रथम भारतीय फ़िल्म ‘राजाहरिश्चंद्र’ के निर्माता कौन थे?

Ans – दादासाहेब फाल्के

Q.37: भारतीय नेपोलियन की उपाधि किसे दी गई हैं?

Ans – समुद्रगुप्त

Q.38: चीनी यात्री फाहियान किस गुप्त शासक के शासनकाल के दौरान भारत आया था?

Ans – चन्द्रगुप्त II

Q.39: ‘ए मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति गीत किसने लिखा है?

Ans – प्रदीप

Q.40: ‘मंदिरो की पूण्यभूमि’ भारत के किस राज्य को कहा जाता है?

Ans – तमिलनाडु

Q.41: गुप्त काल में किस धातु के सर्वाधिक सिक्के जारी किए गए थे?

Ans – सोना

Q.42: रंगोली कहां की प्रमुख लोक कला है?

Ans – महाराष्ट्र

Q.43: हॉकी टीम की एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?

Ans – 11

Q.44: कंप्यूटर की-बोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं होता है?

Ans – स्पेस बार

Q.45: भोजन में उपस्थित ऊर्जा को किसमें मापा जाता है?

Ans – Calorie

Railway, NTPC, Group-D, CET, UPSC, PCS, Banking, SSC, CGL, JPSC, Police exam, MPPSC आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) General Knowledge Quiz के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं, और हम आपको इसी तरह के परीक्षाओं से समन्धित सामान्य ज्ञान देने का प्रयाश करते है।

हम इतिहास, भूगोल, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े GK Question Answers आपके लिए लाते हैं।

Read Also –


1 Comment

Awards and Honour Related GK Quiz - Study Much · June 29, 2022 at 2:15 pm

[…] UPSC Top 45 One liner GK Questions with Answers. […]

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *