Why don’t Girls have Beards

Published by StudyMuch on

Amazing Facts about Girls studymuch.in

Why don’t Girls have Beards? लड़कियों के दाढ़ी क्यों नही आते?  वयस्क (Adult ) होने पर भी महिलाओं के दाढ़ी क्यों नही आती?

यह बड़ा ही अस्चार्यजनक सवाल है, परन्तु सही ही है, हम ये तो जानते है की लड़कियों के दाढ़ी नही आते, लेकिन क्या आप जानते है इनके दाढ़ी क्यों नही आतें? यदि नहीं जानते तो आपको आज इस लेख में जानने को मिलेगा की लड़कियों के दाढ़ी क्यों नहीं आतें। (Why don’t Girls have Beards)

लगभग संसार के सभी प्राणियों के शरीर पर बाल पाए जाते हैं बालों का हमारे शरीर में बहुत महत्व होता है, वह सिर्फ सुंदर दिखाने के लिए नहीं होता बल्कि, ये हमे स्पर्श अनुभव देने के अलावा धूप, गर्मी तथा झुलसन आदि से बचाए रखने का कम भी करता है। बचपन में ये बाल बहुत छोटेछोटे और बहुत मुलायम होते है, इसलिए इसे भी रोएं कहलाते हैं। उम्र बढ़ने के साथसाथ इनमें कड़ापन आने लगता है, और ये सख्त बालों का रूप धारण कर लेता है। जब लड़का या लड़कियां वयस्क (Adult) होने लगते हैं तो उनके शरीर मे तरहतरह के परिर्वतन होने लगते है। यह परिवर्तन हार्मोन के द्वारा होता है।

Why don't Girls have Beards, studymuch

जब लड़के वयस्क होने लगते है तो, लड़कों में एण्ड्रोजन (Androgen, नरहॉर्मोन ) नामक एक हार्मोन बनने लगता है, जिसके कारण लड़कों की छाती और दाढ़ी पर बाल आने शुरू हो जाते है, और आवाज में भारीपन जाता है। जो एक तरह से पुरूष होने की निशानी होती है।

लेकिन जब लड़कियां वयस्क (Adult) होने लगती है, तो उनके शहरी में एस्‍ट्रोजन (Estrogen), नामक हार्मोन बनना प्रारंभ हो जाता है। एस्‍ट्रोजन हार्मोन के कारण लड़कियों में वक्षों (Breast) का विकाश होना और मासिक धर्म आना शुरू हो जाता है। इस हार्मोन से लड़कियों की बहुत से अंगों पर तो बाल विकसित होने लगती है, परंतु दाढ़ी के बाल उगने के बजाय लड़कियों के वयस्क होने पर उनकी शरीर मुलायम तथा चिकना होने लगता है। जो उन्हें सुंदर महिला का रूप प्रदान करता है। इन्ही वजह के कारन लड़कियों के दाढ़ी नहीं होती है।

पुरुषों में एण्ड्रोजन (Androgen)  हार्मोन के कारण दाढ़ी आती है, और महिलाओं में एस्‍ट्रोजन (Estrogen) हार्मोन के कारण दाढ़ी नही आती, बल्कि उनकी त्वचा कोमल, मुलायम तथा चिकना होने लगता है।

Read Also


1 Comment

canaveral · October 30, 2022 at 11:20 pm

This iѕ a topic thаt’s close to my heart…
Best wishes! Exactly whеre are your contact details thοugh?

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *