One Liner GK in Hindi
One Liner GK in Hindi
Top 30 One Liner General Knowledge related Competitive Exams (One Liner GK in Hindi Part – 1), GK Quiz Competitive Exams. All Question and Answers are very important if you are preparing for any competition exams, all 30 One Liner Questions are selected for preparing Government competition exams.
It is very important to know all the GK Questions and Answers relate Competitive Exams. All this types of GK Quiz are definitely asked in Government Competitive Exams and other all competitive exams. This Questions are important for such exam; Railway, Banking Sectors, NTPC, Group-D, CGL, JPSC, UPSC, MPPSC, Civil Services Exams, etc.
पॉवरफुल सामान्य ज्ञान GK प्रश्नोत्तरी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूरण सवाल और उसके जवाब।
प्रश्न 1. रिक्टर स्केल का निर्माण किसने किया था?
उत्तर – चार्ल्स फ्रांसिस रिक्टर (1935)
प्रश्न 2. सामान भूकंपीय तीव्रता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
उत्तर – सम-भूकंपीय रेखा (Isoseismal Line)
प्रश्न 3. भारत को कितने भूकंपीय क्षेत्रो में विभाजित किया गया है?
उत्तर – चार (II, III, IV तथा V)
प्रश्न 4. संसार का सर्वोच्च ज्वालामुखी पर्वत कौन-सा है?
उत्तर – कोटोपैक्सी (इक्वाडोर)
प्रश्न 5. संसार का सबसे ऊंचा जलप्रपात कौन-सा है?
उत्तर – एन्जिल जलप्रपात (वेनेज़ुएला)
प्रश्न 6. ज्वार भाटा के कारण समुद्री जल स्तर में उत्पन्न अंतर को क्या कहते है?
उत्तर – ज्वारीय परिसर (Tidal Range)
प्रश्न 7. विश्व का सबसे लम्बा रेल मार्ग कौन-सा है?
उत्तर – ट्रांस साइबेरियन रूट (10260 किमी)
प्रश्न 8. भारत का प्रथम आई.एस.ओ. (ISO) प्रमाण पत्र वाला बैंक है?
उत्तर – केनरा बैंक (1 जुलाई 1906)
प्रश्न 9. प्रथम बैंक जिसने 1946 में भारत से बाहर लंदन में अपनी शाखा खोली?
उत्तर – बैंक ऑफ इंडिया (7 सितंबर 1906)
प्रश्न 10. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
उत्तर – नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
प्रश्न 11. भारतीय रुपए को नई पहचान प्राप्त कब हुई?
उत्तर – 15 जुलाई 2010 में, भारतीय रुपया चिह्न (₹)
प्रश्न 12. भारतीय रिजर्व बैंक किस बैंक के माध्यम से भारत के विदेश व्यापार का वित्त पोषण करने के लिए मदद करता है?
उत्तर – एक्ज़िम बैंक (2 जनवरी 1982)
प्रश्न 13. निवेश के संदर्भ में A, AA+ और AAA से तात्पर्य क्या है?
उत्तर – क्रेडिट रेटिंग
प्रश्न 14. ‘CORE’ बैंकिंग सर्विसेज में CORE का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – Centralized Online Realtime Exchange
प्रश्न 15. किस समिति के आधार पर नाबार्ड को स्थापित किया गया था?
उत्तर – शिवरामन समिति (12 जुलाई 1982) नाबार्ड का पूरा नाम – राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक।
One Liner GK in Hindi
प्रश्न 16. विश्व के किस बैंक की ‘उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की’ कहा जाता है?
उत्तर – अंतरराष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
प्रश्न 17. SLR का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – Statutory Liquidity Ratio
प्रश्न 18. IPO का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – Initial Public Offering
प्रश्न 19. बैंकिंग क्षेत्र किस क्षेत्र के अंतर्गत आता है?
उत्तर – सेवा क्षेत्र (Service Sector)
प्रश्न 20. भारत का पहला व्यावसायिक बैंक जिसका स्वामित्व व प्रबंधन पूर्णतः भारतीयों के पास था?
उत्तर – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (21 दिसम्बर 1911)
प्रश्न 21. भारत का सबसे अधिक शाखाओं वाला कौन-सा बैंक है?
उत्तर – भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
प्रश्न 22. भारतीय स्टेट बैंक का पुराना नाम क्या है?
उत्तर – इम्पीरियल बैंक ऑफ इंडिया (IBI)
प्रश्न 23. मानव विकास के लिए कौन-सा सूचकांक सम्मिलित होता है, उसका क्या नाम है?
उत्तर – जीवन प्रत्याशा (लम्बा व स्वस्थ जीवन), शिक्षा (शिक्षा का स्तर) एवं आय सूचकांक (जीवन स्तर)।
प्रश्न 24. अमर्त्य सेन को नोबेल पुरस्कार कब और किस क्षेत्र में मिला था?
उत्तर – अर्थशास्त्र के क्षेत्र में (1998)
प्रश्न 25. चित्रा सुब्रह्मण्यम द्वारा लिखी गई पुस्तक का नाम क्या है?
उत्तर – इण्डिया इज फॉर सेल (1 मई 1997)
प्रश्न 26. भारत में पहला राज्य कौन-सा है जिसने राज्य स्तरीय मानव विकास रिपोर्ट जारी की?
उत्तर – मध्य प्रदेश (MP)
प्रश्न 27. गरीब अपनी आय में क्या बचत करते है?
उत्तर – अपनी आय के अपेक्षाकृत छोटे हिस्से की।
प्रश्न 28. योजनाकाल के समय राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सबसे अधिक रहा?
उत्तर – कृषि क्षेत्र (Agricultural Sector)
प्रश्न 29. “राजकोषीय घाटा” से क्या तात्पर्य है?
उत्तर – बजटीय घाटे का योग और सरकार का बाजार ऋण तथा दायित्व।
प्रश्न 30. मुद्रा संकुचन (अपस्फीति) का महत्वपूर्ण कारण कौन-सा है?
उत्तर – माल एवं सेवाओं की पूर्ति की तुलना में मुद्रा की पूर्ति में कमी।
General Knowledge (GK) General Knowledge Quiz Questions are asked in all Competitive Exams like Railway, NTPC, Group-D, CET, UPSC, PCS, Banking, SSC, CGL, JPSC, Police Exam, MPPSC etc. And we try to give you general knowledge quiz related to this type of exam. We bring you GK Question Answers related to subjects like History, Geography, Art & Culture, Science, Technologies, Environment, Politics etc.
Read Also –
1 Comment
tlover tonet · May 6, 2024 at 9:38 am
I want gathering useful info, this post has got me even more info! .