General Knowledge Question, GK in Hindi, Top 30 MCQ

Top 30 GK Questions and Answers (MCQ Quiz)
सभी तरह के Government Exam की तैयारी के लिए GK के Top 30 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर।
GK के MCQs Questions सभी परीक्षाओं में अक्सर पूछे ही जाते है, इसलिए इसकी तैयारी बहुत ही जरूरी है।
जैसे; Railway, NTPC, Group-D, CET, UPSC, Banking, SSC, CGL, JPSC, Police exam, MPPSC etc. सभी तरह की प्रतियोगिता परीक्षाओं में अवश्य ही यह सारे क्वेश्चन पूछे जाते हैं।
इन सभी तरह के परीक्षाओं में भाग लेने के लिए आपका GK का मजबूत होना बहुत ही जरूरी है, यदि आपका GK का अभ्यास सही से ना हो पाया तो आपको परीक्षाओं में आ सफलता प्राप्त ।
भारत के सभी छेत्रों से समन्धित 30 सबसे महत्वपूर्ण सवाल और उसके जवाब जो अकसर सभी सरकारी परीक्षाओ में पूछे जाते है,
हमने बहुत प्रयाश के बाद आपके लिए 30 बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल का इंतजाम किया है, ये सभी Questions और Answers आपके आने वाले परीक्षाओ के लिए महातेअपूर्ण साबित हो सकती है | निचे दियें सभी सवाल महत्वपूर्ण है कृपया इसे पढ़े और अपने आने Competitive Exams का तयारी करें | GK Questions Preparation for government Exam-
Top 30 MCQ Questions and Answers-
1. विलियम डेलरिंपल की किताब “City of Djinns” किस भारतीय शहर से संबंधित है?
(A) दिल्ली
(B) मुंबई
(C) हैदराबाद
(D) नागपुर
उत्तर: (A) दिल्ली
2. भारत की मान्यता प्राप्त किसी भी भाषा में उत्कृष्ट योगदान हेतु दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?
(A) अशोक चक्र
(B) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
(C) परम विशिष्ट सेवा मेडल
(D) वाचस्पति पुरस्कार
उत्तर: (B) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
3. तानसेन समारोह किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
उत्तर: (C) मध्य प्रदेश
4. कौन सा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट घास के कोर्ट में खेला जाता है?
(A) फ्रेंच ओपन
(B) यूएस ओपन
(C) ऑस्ट्रेलियन ओपन
(D) विंबलडन
उत्तर: (D) विंबलडन
5. ऑरेंज रिवॉल्यूशन निम्नलिखित में से किस एक देश से संबद्ध है?
(A) यूक्रेन
(B) ब्राजील
(C) सूडान
(D) कोरिया
उत्तर: (A) यूक्रेन
6. अजय जयराम निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(A) बैडमिंटन
(B) शूटिंग
(C) टेबल टेनिस
(D) क्रिकेट
उत्तर: (B) शूटिंग
7. NuSTAR अंतरिक्ष आधारित एक्स-रे टेलीस्कोप की मदद से किसका गहन सर्वेक्षण किया जाता है?
(A) ग्रह
(B) एस्टेरॉइड
(C) धूमकेतु
(D) ब्लैक होल
उत्तर: (D) ब्लैक होल
8. इनमें से कौन सी पुस्तक अब्दुल कलाम द्वारा नहीं लिखी गई है?
(A) द साइंटिफिक इंडिया
(B) विंग्स ऑफ फायर
(C) माय कंट्री, माय लाइफ
(D) इगनाइटेड माइंड्स
उत्तर: (C) माय कंट्री, माय लाइफ
9. अल्फ्रेड नोबेल ने निम्नलिखित में से किस चीज का आविष्कार किया था?
(A) डायनामाइट
(B) टेलीफोन
(C) स्टीम इंजन
(D) टेलिस्कोप
उत्तर: (A) डायनामाइट
10. कोणार्क मंदिर का देवता कौन है?
(A) कृष्णा
(B) शिव
(C) सूर्य
(D) विष्णु
उत्तर: (C) सूर्य
11. निम्न में से किस शहर में विश्व का पहला 3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज खोला गया है?
A.एम्सटर्डम
B.वाशिंगटन डीसी
C.पुणे
D.टोक्यो
उत्तर – A.एम्सटर्डम
12. वैज्ञानिकों के एक समूह ने तिब्बती ग्लेशियरों में लगभग कितनो वर्षों से जमे एक प्राचीन विषाणुओं की खोज की है?
A.5,000 वर्षों
B.25,000 वर्षों
C.35,000 वर्षों
D.45,000 वर्षों
उत्तर – A.5,000 वर्षों
Top 30, GK MCQ Quiz
13. “परमाणु फुटबॉल” (Nuclear Football), जो हाल ही में सुर्ख़ियों में रहा, किस देश से संबंधित है?
A.भारत
B.अमेरिका
C.चीन
D.जापान
उत्तर – B.अमेरिका
14. ओडिशा के एनटीपीसी ने दर्लिपाली में हाल ही में कितने मेगावाट क्षमता वाली दूसरी इकाई का परीक्षण पूरा किया है?
A.400 मेगावाट
B.800 मेगावाट
C.1200 मेगावाट
D.1600 मेगावाट
उत्तर – B.800 मेगावाट
15. कौन सी अंतरिक्ष एजेंसी ‘Super BIT’ नामक टेलिस्कोप का निर्माण कर रही है?
A.इसरो
B.डीआरडीओ
C.नासा
D.इनमे से कोई नहीं
उत्तर – C.नासा
16. ताइवान की सरकार ने लिथुआनिया में “ताइवान” नाम का अपना कौन सा कार्यालय स्थापित करने की घोषणा की है?
A.पहला
B.तीसरा
C.चौथा
D.पांचवा
उत्तर – A.पहला
17. मध्य प्रदेश राज्य में ओरछा और किस शहर को यूनेस्को द्वारा अपनी “ऐतिहासिक शहरी लैंडस्केप परियोजना” के तहत चुना गया है?
A.इंदोर
B.भोपाल
C.जबलपुर
D.ग्वालियर
उत्तर – D.ग्वालियर
18. भारत में किस मंत्रालय की संयुक्त सचिव रश्मी रंजन दास को संयुक्त राष्ट्र कर समिति में नियुक्त किया गया है?
A.शिक्षा मंत्रालय
B.खेल मंत्रालय
C.वित्त मंत्रालय
D.सूचना और प्रसारण मंत्रालय
उत्तर – C.वित्त मंत्रालय
19. महिला 49 किग्रा वर्ग में 2020 टोक्यो खेलों में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय कौन बनीं है?
A.स्नेहा मंधाना
B.कीरु नागी
C.आरती जैस्वाल
D.मीराबाई चानू
उत्तर – D.मीराबाई चानू
Top 30 GK MCQ Quiz-
20. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस केंद्रशासित प्रदेश में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दे दी है?
A.लद्दाख
B.मुंबई
C.कोलकाता
D.दादर नगर हवेली
उत्तर – A.लद्दाख
21. वह स्थान कौन सा है जहां विश्व का सबसे बड़ा गुंबज, गोल गुंबज स्थित है?
(A) कानपुर
(B) दमिश्क
(C) बीजापुर
(D) बगदाद
उत्तर: (C) बीजापुर
22. कंप्यूटर के संबंध में WWW का विस्तार क्या है?
(A) वर्ल्ड वाइड वेब
(B) वेब वर्ल्ड वाइड
(C) होल वर्ल्ड वेब
(D) वा0इड वर्ल्ड वेब
उत्तर: (A) वर्ल्ड वाइड वेब
23. हिंदी दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(A) 5 सितंबर
(B) 2 अक्टूबर
(C) 5 जून
(D) 14 सितंबर
उत्तर: (D) 14 सितंबर
24. ऑक्टोपस पॉल किस खेल के लिए चर्चित हुआ है?
(A) हॉकी
(B) फुटबॉल
(C) टेनिस
(D) क्रिकेट
उत्तर: (B) फुटबॉल
25. भारत में पहला राज्य कौन सा है जहां पहली महिला मुख्यमंत्री बनी थी?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) उड़ीसा
(D) तमिलनाडु
उत्तर: (A) उत्तर प्रदेश
26. उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध लोक नृत्य क्या है?
(A) बोल
(B) मांग
(C) कजरी
(D) गरबा
उत्तर: (C) कजरी
27. निम्नलिखित में से किस देश में भोजपुरी को संवैधानिक मान्यता प्रदान की गई है?
(A) रूस
(B) मॉरीशस
(C) वेस्टइंडीज
(D) त्रिनिदाद एवं टोबैगो
उत्तर: (B) मॉरीशस
28. देशव्यापी अभियान ऑपरेशन स्माइल किससे संबंधित है?
(A) वरिष्ठ नागरिक
(B) युद्ध विधवा
(C) स्वतंत्रता सेनानी
(D) लापता बच्चें
उत्तर: (D) लापता बच्चें
29. केप ऑफ गुड होप कहां स्थित है?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) अर्जेंटीना
(C) जर्मनी
(D) रूस
उत्तर: (A) दक्षिण अफ्रीका
30. भारतीय रिजर्व बैंक का पहला मुख्यालय कहां था?
(A) न्यू दिल्ली
(B) मुंबई
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
उत्तर: (C) कोलकाता
Also Read-
1 Comment
zoritoler imol · June 30, 2022 at 8:35 am
so much excellent information on here, : D.